बुधवार, 19 सितंबर 2007

इंडियन न्यूज़ सर्विस को चाहिए संवाददाता

इंडियन न्यूज़ सर्विस वेब आधारित दैनिक समाचार पत्र है । प्रतिष्ठान द्वारा छत्तीसगढ़ एवं अखिल भारतीय स्तर पर अंशकालिक संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है । इच्छुक पत्रकार अपनी बायोडेटा के साथ संपर्क कर सकते हैं । ये संवाददाता जिले, विकासखंड, राज्य स्तर पर नियुक्त किये जायेंगे ।


नियमः-
० संवाददाता की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम् हायर सेकेंडरी होनी चाहिए ।
० संवाददाता को हिंदी टायपिंग और ई-मेल की तकनीक जानना जरूरी है ।
० नियुक्त संवाददाता को प्रतिदिन कम से कम दो-तीन महत्वपूर्ण समाचार भेजना होगा ।

० आवश्यक समाचार के साथ फोटो भी भेजा जा सकता है ।
० इसके अलावा संवाददाताओं को अपने क्षेत्र के किसी स्थानीय समाचार पत्र कों आई.एन.एस की सदस्यता ग्रहण करानी होगी, इसके एवज में उन्हें पृथक से प्रति सदस्य ५०० रुपये का कमीशन प्रदान किया जायेगा ।
० समाचार अधिक स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित न हों ।
० चयनित संवादाताओं को प्रतिष्टान की ओर से नियमित मानदेय देय नहीं होगा किन्तु उनके द्वारा प्रेषित विज्ञापन पर ५० प्रतिशत राशि उन्हें कमीशन के बतौर प्रदान किया जा सकेगा ।
० चयनित संवाददाताओं की एक वर्ष की सेवा का मूल्यांकन करते हुए उन्हें १३ वें माह से नियमित रूप से भूगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी ।
० चयनित संवाददाताओं को प्रतिष्ठान की ओर से आईडेंटी कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा । इस हेतु उन्हें अपना पासपोर्ट आकार का फोटो भेजना जरूरी होगा ।

संपर्कः-

संपादक

आईएनएस

प्रथम तल, बाम्बे मार्केट, रायपुर

मोबाईल- ९३२९०-२४४१०

दूरभाष -०७७१-4269875


बुधवार, 12 सितंबर 2007

इंडियन न्यूज सर्विस क्यों ?


इंडियन न्यूज सर्विज, वेब या इंटरनेट आधारित समाचार सेवा है । इस सेवा की स्थापना दूरदराज़ से संचालित ऐसे अख़बारों के लिए किया जा रहा है जो संसाधन के अभाव में समाचारों की विशाल दुनिया से नहीं जूड़ पाते । ऐसे समाचार पत्रों को इंडियन न्यूज सर्विस अपनी दैनिक और नियमित सेवा उपलब्ध करायेगी ।

सेवाएँ कैसे प्राप्त करें ?

1. जो समाचार पत्र हमारी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं वे सादे कागज़ में आवेदन देकर या ई-मेल से हमसे संपर्क कर सकते हैं ।

2. सदस्यता लेने पर एक माह मुफ़्त सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।

3. तत्पश्चात प्रत्येक माह का शुल्क लिया जायेगा । जो प्रतिमाह 2000/- रुपया नियमित होगा ।

सुविधाएं

1. सदस्य प्रति दिन विभिन्न विषयों जैसे- राजनीति, व्यापार, अर्थजगत, विज्ञान, चिकित्सा, सीनेमा, कला, साहित्य, संस्कृति, मनोरंजन, प्रौद्योगिकी आदि से जुड़ी देश-दुनिया की ख़बरें प्राप्त कर सकेंगे ।

2. प्रतिदिन एक ज्वलंत राष्ट्रीय विषय पर लघु संपादकीय भी उपलब्ध कराया जायेगा ।

3. प्रतिदिन संपादकीय पृष्ठ हेतु 2 विचारात्मक आलेख भी दिया जायेगा।

4. प्रतिदिन महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का वीडियो फूटेज भी उपलब्ध कराया जायेगा।

संपर्क-

गिरीश राज साहू

संपादक

इंडियन न्यूज सर्विस

बाम्बे मार्केट, रायपुर

मो. 93290-24410

ई-मेल - editorins@gmail.com